Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / ईडी ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढ़ेबर को किया गिरफ्तार

ईडी ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढ़ेबर को किया गिरफ्तार

रायपुर 06 मई।प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के अधिकारियों ने कल रात गिरफ्तार किए गए कारोबारी एवं रायपुर के मेयर के भाई अनवर ढ़ेबर को आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने पूर्व में अनवर से शराब कारोबार के सम्बन्ध में पूछताछ की थी,और दो दिन पूर्व भी उन्हे पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन वह नही पहुंचे थे।उनके मेयर भाई एजाज ढ़ेबर से ईडी ने दो दिन पूर्व पूछताछ की थी।ईडी के कल रात केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ पहुंच कर अनवर को गिरफ्तार कर लिया।

माना जा रहा है कि अदालत से ईडी अनवर की रिमांड की मांग करेंगी।इस बारे में जानकारी की प्रतीक्षा है।