मेलबर्न 18 अगस्त। ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए वन डे एवं टी -20 टीम की घोषणा कर दी है।टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ होंगे।
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज 17 सितंबर से होगी। इसका आखिरी समापन मैच एक अक्टूबर को होगा।इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला मैच 07 अक्टूबर को होगा, जबकि अंतिम मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वनडे टीम:
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (विकेटकीपर), एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, जोश हेजलेवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोनीस, मैथ्यू वेड और एडम जांपा.
टी-20 टीम
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (विकेटकीपर), जेसन बेहेरेन्डोर्फ, डेन क्रिश्चियन, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन और एडम जांपा.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India