Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / स्‍वास्‍थ्‍य सेवा योजना के लाभार्थियों को एम्स में नकदी-रहित उपचार की सुविधा

स्‍वास्‍थ्‍य सेवा योजना के लाभार्थियों को एम्स में नकदी-रहित उपचार की सुविधा

नई दिल्ली 20 मई।स्‍वास्‍थ्‍य सेवा योजना के लाभार्थियों को छह एम्स में नकदी-रहित उपचार की सुविधा मिलेगी।

   केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भोपाल, भुवनेश्‍वर, पटना, जोधपुर, रायपुर और ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थानों में नकदी-रहित उपचार की सुविधा उपलब्‍ध होगी।

   स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि इससे सेवानिवृत्‍त केंद्रीय कर्मचारियों को विशेष रूप से राहत मिलेगी। इससे सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को पहले भुगतान कर प्रतिपूर्ति का दावा करने की परेशानी के बिना इन संस्‍थानों में उपलब्ध अत्याधुनिक उपचार सुविधाओं का लाभ मिलेगा।