Thursday , January 9 2025
Home / राजनीति / पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें घटाए सभी राज्य – जेटली

पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें घटाए सभी राज्य – जेटली

नई दिल्ली 18 अगस्त।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि वस्तुओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पैट्रोलियम उत्पातदों पर मूल्य् संर्वद्धन कर(वैट)की दर घटाई जाय।

   राज्यों को लिखे पत्र में वित्त मंत्री ने नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली(जी एस टी) के लागू होने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य के कारण वस्तुओं की निर्माण लागत बढ़ने पर चिन्ता व्यक्त की है। जी एस टी प्रणाली से पहले पैट्रोलियम उत्पाद और उसकी सहायता से बनी वस्तुएं दोनों वैट के दायरे में आती थी।जी एस टी प्रणाली के लागू होने के बाद वस्तुओं पर जी एस टी लगता है और पैट्रोलियम उत्पादों पर वैट लगने से करों की दरें बढ़ जाती हैं।

  वित्त मंत्री ने राज्यों से कहा कि वस्तुओं के निर्माण में आने वाले पैट्रोलियम उत्पादों पर न्यूनतम वैट लगाया जाना चाहिए ताकि वस्तुओं की निर्माण लागत पर ज्यादा असर न पड़े।