Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / अगली पीढ़ी को स्वस्थ बनाने के लिए पोलियो की खुराक अवश्य दें – राज्यपाल

अगली पीढ़ी को स्वस्थ बनाने के लिए पोलियो की खुराक अवश्य दें – राज्यपाल

रायपुर 28 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने आज यहां राजभवन में प्रतीक के रूप में नन्हे बच्चो को पोलियो ड्राप्स पिलाकर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का शुभारंभ किया।प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल टंडन ने भी छोटे बच्चों को पोलिया ड्राप्स पिलाया।

श्री टंडन ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से छत्तीसगढ़ सहित देश भर में टीकाकरण का यह अभियान आरंभ किया गया है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रस्त न हो। आज हमारा देश पोलियो रहित हो चुका है और इसके प्रति जनसामान्य में जागरूकता भी बढ़ी है। लेकिन इसके बावजूद आज भी पड़ोसी देशों में इस गंभीर बीमारी के वायरस मौजूद हैं और वे देश इस बीमारी से जूझ रहे हैं।हमें इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि हमारे देश को ऐसी घातक बीमारी का सामना दोबारा न करना पड़े। उ

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि देश की अगली पीढ़ी को स्वस्थ और निरोगी बनाने के लिए पोलियो की खुराक अवश्य दें।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की।