नई दिल्ली 05 फरवरी।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सी बी आई) ने लगभग पांच लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में दिल्ली दंत परिषद के रजिस्ट्रार और वकील को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने परिषद से अनुकूल आदेश लेने और इस मामले में कानूनी कार्यवाही में मदद देने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इस सिलसिले में आरोपियों के कार्यालय और आवासों की तलाशी भी ली गई, जहां से लगभग 24 लाख रुपए नकद और दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन से कथित रूप से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India