Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / आतंकवाद के बारे में पाकिस्तान से नहीं होंगी बातचीत-जयशंकर

आतंकवाद के बारे में पाकिस्तान से नहीं होंगी बातचीत-जयशंकर

नई दिल्ली 29 जून।विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद खत्म होने तक सामान्य संबंधों की संभावना नहीं है।

      श्री जयशंकर ने आज यहां मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरा होने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत आतंकवाद के बारे में पाकिस्तान से कोई संवाद नहीं करेगा।कनाडा के साथ संबंधों के बारे में विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि यदि कनाडा में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के विरुद्ध गतिविधियां होती हैं तो भारत इसका प्रतिकार करेगा।

      उन्होने कहा कि रूस में उथल पुथल के बावजूद उसके साथ भारत के संबंध मजबूत बने हुए हैं। विदेशमंत्री ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा को इतिहास की सबसे सफल यात्रा बताया।