नई दिल्ली 10 फरवरी।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आशा व्यक्त की है कि अगले वित्त वर्ष में वित्तीय स्थिति सुदृढ रहेगी और घाटा पूरा करने के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इस समय चिंता की कोई बात नहीं है।
श्री जेटली ने आज यहां रिजर्व बैंक बोर्ड के साथ बजट के बाद की औपचारिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वैश्विक स्तर पर तेल मूल्यों को लेकर तत्काल चिंता की आवश्यकता नहीं है।उऩ्होने कहा कि खनिज तेल की कीमतों पर अनुमानों के आधार पर आकलन नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति के अंतिम निर्णय में दरों को न बदलने का फैसला संतुलित था। श्री जेटली ने आज इससे पहले सेबी बोर्ड और शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि कॉरपोरेट जगत के लिए इक्विटी और ऋण अनुपात की स्थिति आगे जाकर बेहतर होने की आशा है, क्योंकि पूंजी बाजारों में बॉण्ड के जरिये धन जुटाने में अच्छा रूझान नजर आया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India