Wednesday , November 26 2025

वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनी छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक

रायपुर 03 अगस्त।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाते हुए वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनी छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक नियुक्त करने का आदेश जारी करवा दिया है।

   छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की भोड़िया निवासी लाड़ली बेटी वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक  नियुक्ति करने का आदेश जारी हो गया हैं।

      मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।