
रायपुर 27 अक्टूबर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने ईडी एवं आईटी के छापे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा पर आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश ईडी से सबसे डरे कांग्रेसी हैं।
डा.सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब सबसे ज्यादा कोई कांग्रेसी डरा हुआ है तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।उन्होने कहा कि कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ईडी क्यों नहीं आएगी।इस सरकार के कई अधिकारी, कर्मचारी, कलेक्टर महीनों से जेल में बंद हैं, जमानत तक नहीं हो पा रही है तो यह तो कल ये भी कह देंगे कि न्यायालय को भी भाजपा कंट्रोल कर रही है।
उन्होने कहा कि ईडी और आईटी संवैधानिक संस्थाएं हैं यह किसी व्यक्ति विशेष या सरकार के दबाव में काम नहीं करती हैं।उन्होने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने इतने घोटाले कर दिए कि गिनना मुश्किल है, भविष्य में भूपेश बघेल सत्ता में तो नहीं आयेंगे लेकिन जब भी हिंदुस्तान के बड़े भ्रष्टाचारियों की चर्चा चलेगी तो उनका नाम उसमें जरूर आयेंगा।
डा.सिंह ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री श्री बघेल को ईडी और आईटी का डर है तो वे भ्रष्टाचार बंद करें, आये दिन एक नया घोटाला सामने आ जाता है तो ईडी और जाँच एजेंसी हाथ पर हाथ रखकर थोड़ी बैठेगी, देश आज भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की दिशा में आगे बढ़ रहा है और घोटालेबाजों पर कार्रवाई जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India