नई दिल्ली 16 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मक्का मस्जिद फैसले से कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और एक धर्म विशेष को बदनाम करने की कोशिश का पर्दाफांश हो गया है।
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मक्का मस्जिद मामले में आज आए फैसले के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हे आरोप लगाया कि कांग्रेस ने धर्म को बदनाम करने के लिए हिन्दू आतंकवाद जैसी टिप्पणी का इस्तेमाल किया।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा कि इस फैसले के बाद लोगों का सरकारी एजेंसियों पर से भरोसा उठ गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि ये एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं।