Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / आज भी प्रासंगिक और प्रेरक हैं भगवान बुद्ध के विचार-रमन

आज भी प्रासंगिक और प्रेरक हैं भगवान बुद्ध के विचार-रमन

रायपुर 29अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भगवान गौतम बुद्ध की जयंती (बुद्ध पूर्णिमा) के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डा.सिंह ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज यहाँ जारी शुभकामना संदेश में कहा कि सत्य, अहिंसा, दया और करुणा जैसे सर्वोत्तम मानव मूल्यों पर आधारित भगवान बुद्ध के मूल्यवान विचार ढाई हजार साल का लम्बा वक्त गुजर जाने के बावजूद आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं।

उन्होने कहा कि राज्य के कुछ अन्य इलाकों में भी बौद्ध संस्कृति के प्रमाण मिले हैं। इन सभी बौद्धकालीन ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए सरकार वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने भगवान गौतम बुद्ध से छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया के सभी लोगों की तरक्की और खुशहाली के लिए आशीर्वाद की कामना की है।