Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / कतर की अदालत ने आठ भारतीयों की मौत की सजा को किया कम

कतर की अदालत ने आठ भारतीयों की मौत की सजा को किया कम

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।कतर में आठ भारतीयों को सुनाई गई मौत की सजा कम कर दी गई है।

   विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत ने निचली अदालत के निर्णय को संशोधित करते हुए सजा कम की है। मंत्रालय ने बताया है कि निर्णय के विस्तृत ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है और अगले कदम के बारे में वह कानूनी टीम और भारतीय नागरिकों के परिवारों से संपर्क बनाए हुए हैं। 

   बयान के अनुसार कतर में भारतीय राजदूत और अन्य अधिकारी तथा परिवार के सदस्य आज अपील अदालत में उपस्थित थे। मंत्रालय ने कहा कि वह इस मामले की शुरूआत से ही, अभियुक्तों के साथ हैं और उन्हें सभी प्रकार की राजनायिक और कानूनी सहायता जारी रखेगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह इस मामले को उचित निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क जारी रखेगा। मंत्रालय के अनुसार इस मामले की सुनवाई की गोपनीयता और संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

    भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कार्मिकों को कतर की एक अदालत ने मृत्युदंड सुनाया था। वे प्राईवेट कम्पनी अल-दहरा में काम कर रहे थे और उन्हें पिछले वर्ष अगस्त में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।