Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में विस्थापित हिन्दू परिवारों को रियायती दर पर जमीन

राजस्थान में विस्थापित हिन्दू परिवारों को रियायती दर पर जमीन

जयपुर 11 मई।राजस्थान में पाकिस्तान से विस्थापित उन हिन्दू परिवारों को रियायती दरों पर सौ वर्ग मीटर भूमि दी जायेगी जिन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने इन लोगों के लिए एक नीति बनाने के बाद यह आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार ऐसे परिवार जोकि राजस्थान में पिछले दो सालों से रह रहे हैं और जिन्हें भारत की नागरिकता मिल चुकी है।

सूत्रों के अनुसार विस्थापित हिन्दू परिवार वे जोधपुर, अजमेर, जयपुर सहित राजस्थान के 31 जिलों में भूमि पाने के पात्र होंगे।