Wednesday , October 15 2025

यूरोपीय संघ अमरीका के खिलाफ करेंगा जवाबी कार्रवाई

बर्लिन 11 जून।जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि यूरोपीय संघ स्टील और एल्यूमीनियम पर अमरीकी आयात शुल्क से निपटने के लिए कनाडा की त‍रह जवाबी उपाय करेगा।

जी-7 शिखर बैठक के बाद सरकारी टेलीविजन पर भेंटवार्ता में सुश्री मैर्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ अमरीका के आयात शुल्क के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप आवश्यक उपायों की तैयारी कर रहा है।

ज्ञातव्य हैं कि अमरीका ने स्टील और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क लगा दिया है।इससे भारत से अमरीका को होने वाला निर्यात भी प्रभावित होगा।