Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 22 जून।जम्‍मू कश्‍मीर में अनन्‍तनाग जिले के स्रीगुफवारा इलाके में आज सवेरे सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद तलाशी की कार्रवाई शुरू की गई थी। ये आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे। कार्रवाई में मकान मालिक भी मारा गया है।

सूत्रों के अनुसार कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए श्रीनगर, अनन्‍तनाग और पुलवामा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।