Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक

नई दिल्ली 25 जून।संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्‍त तक चलेगा।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि इस सत्र में कुल 18 कार्यदिवस होंगे। आशा है कि सरकार अन्‍य पिछड़ा वर्गों के राष्‍ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक पारित कराने पर जोर देगी। तीन तलाक, ट्रांसजेंडर विधेयक भी संसद की स्‍वीकृति के लिए लाये जायेंगे।

श्री कुमार ने कहा कि सरकार को उम्‍मीद है कि सत्र को सार्थक बनाने के लिए सभी राजनीतिक दल रचनात्‍मक सहयोग करेंगे।