नई दिल्ली 30 दिसम्बर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)ने मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश कर तीन एजेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने 2016 में 20 वर्ष से कम उम्र के 23 वि़द्यार्थियों को रगबी प्रशिक्षण शिविर के लिए फ्रांस भेजने के आरोप में तीन एजेंटों पर मामला दर्ज किया गया है।सीबीआई ने दिल्ली और फरीदाबाद के इन तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक षडयंत्र, मानव तस्करी, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के अनुसार इन आरोपियों ने इन युवाओं के माता-पिता से 25 से 30 लाख रुपए तक वसूले थे।