नई दिल्ली 02 जुलाई।उत्तरप्रदेश में हाल में कथित फर्जी मुठभेड़ों से संबंधित याचिका के बारे में उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है।
एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर जनहित याचिका पर न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी किया है।गैर सरकारी संगठन के वकील ने आरोप लगाया है कि हाल ही में उत्तरप्रदेश में पांच सौ मुठभेड़ हुईं, जिनमें कुल 58 लोग मारे गये।
न्यायालय की पीठ ने ये अपील स्वीकार नहीं की कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी मौजूदा अदालती कार्रवाई में पक्ष बनाया जाए।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर रखा है।