
नई दिल्ली 15 मार्च।निर्वाचन आयोग कल लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।इस दौरान लोकसभा चुनाव के साथ आन्ध्रप्रदेश,ओडिशा,सिक्किम एवं अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम भी घोषित होंगे।
वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल इस वर्ष 16 जून को समाप्त हो रहा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और चुनाव अप्रैल और मई में सात चरणों में संपन्न हुए थे। पिछले लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देश की 543 संसदीय सीटों में से 303 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी।
भारतीय जनता पार्टी ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 267 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 82 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। वाम दल, तृणमूल कॉंग्रेस, आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य दलों ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India