Monday , January 13 2025
Home / देश-विदेश / 2 महीने बाद ब्रिटिश शाही घराने की बहू के गायब होने का खुलेगा राज

2 महीने बाद ब्रिटिश शाही घराने की बहू के गायब होने का खुलेगा राज

वेल्स की राजकुमारी कैथरीन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को लेकर संबोधित कर सकती हैं। 42 वर्षीय केट मिडलटन को जनवरी में पेट की सर्जरी के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है जिससे उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। केट को 16 जनवरी को लंदन क्लिनिक में भर्ती कराया था। केट 10 से 14 दिनों तक अस्पताल में रही थी।

वेल्स की राजकुमारी कैथरीन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को लेकर संबोधित कर सकती हैं। यूके अखबार द टाइम्स ने शनिवार को बताया कि कैथरीन,अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अपने स्वास्थ्य पर चर्चा कर सकती हैं।

दरअसल, कैथरीन कई महीनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रही थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी।

केट मिडलटन की हुई थी सर्जरी

केट और उनके पति प्रिंस विलियम से यह उम्मीद की जा रही है कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक नई तस्वीर जारी करने की वार्षिक परंपरा को बरकरार रखेंगे। उनके सबसे छोटे, प्रिंस लुइस, 23 अप्रैल को छह साल के हो जाएंगे।

बता दें कि 42 वर्षीय केट मिडलटन को जनवरी में पेट की सर्जरी के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। केट को 16 जनवरी को लंदन क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। सफल सर्जरी के बाद केट को 10 से 14 दिनों तक अस्पताल में रही थी।

स्वास्थ्य के बारे में फैली अफवाह

केट के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों को दूर करने के लिए, केंसिंग्टन पैलेस ने 10 मार्च को अपने बच्चों के साथ केट मिडलटन की एक आधिकारिक तस्वीर भी साझा की। विलियम द्वारा ली गई तस्वीर में केट मुस्कुराते हुए और प्रिंसेस जॉर्ज और लुइस तथा प्रिंसेस चार्लोट के साथ स्वस्थ नजर आ रही थीं। यह तस्वीर सर्जरी के बाद अस्पताल में दो सप्ताह बिताने के बाद यह केट की पहली आधिकारिक तस्वीर थी।