Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / जनता कांग्रेस को ‘हल चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह आवंटित

जनता कांग्रेस को ‘हल चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह आवंटित

रायपुर/नई दिल्ली 16 जुलाई।चुनाव आयोग ने आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को ‘हल चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।इस बारे में अधिकृत आदेश जारी हो गया है।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार आयोग के अधिकृत आदेश को लेकर पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा खूबचंद बघेल जयंती के दिन छत्तीसगढ़ आएंगे।

श्री जोगी ने ‘हल चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ‘हल चलाता किसान’ छत्तीसगढ़ की पहचान है, ‘हल चलाता किसान’, छत्तीसगढ़ के गौरव का निशान है। जोगी ने कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) किसानों की पार्टी है।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं, शराब से त्रस्त महिलाओं और परेशान व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए ही भगवान ने ‘हल चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह उनके दल को दिया है।