Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / कांकेर: कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन

कांकेर: कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने के पश्चात पीपीसी अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया आज पूरी कर ली गई है, इसके बाद हम पूरी तरह चुनाव में जूट जायेंगे।

कांकेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आज अपना नामांकन दाखिल किया, कल 2 अप्रैल को शुभ मुहूर्त देख कर पहला सेट जमा कर दिया था, हालांकि की आज कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन था जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आने की खबर थी, परंतु वे किन्ही कारण वश कांकेर नहीं आ पाए।

नामांकन दाखिल करने के पश्चात पीपीसी अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया आज पूरी कर ली गई है, इसके बाद हम पूरी तरह चुनाव में जूट जायेंगे।

दीपक बैज में बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा की 400 पार का नारा लगाया जा रहा है तो वहीं अन्य दलों के नेताओं को अपने पार्टी में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी डरी हुई है दूसरे दल के नेताओ लालच देने का प्रयास कर रही है। दीपक ने कहा की हम मजबूती के साथ लोगों के बीच जायेंगे और छग में बीजेपी से अधिक सीटों में जीत कर आएंगे।