भोजपुर में साइकिल और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों में से महिला की मौत हो गई। वहीं, एक घायल युवक को नाजुक स्थिति में पटना रेफर किया गया है।
बिहार के भोजपुर के आरा-सलेमपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेमरा छलक के पास शनिवार की रात साइकिल और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में साइकिल पर सवार पति-पत्नी समेत बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इलाज के लिए घायलों को आरा सदर अस्पताल ले लाने के दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार एक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी वीर बहादुर राम की पत्नी राधिका देवी (50) है। जबकि घायलों में बभनौली गांव निवासी वीर बहादुर राम (55) और उसी थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव निवासी उमा साव के बेटे अमित कुमार (17) और राजेश सिंह के बेटे आशुतोष कुमार (17) शामिल हैं।
वहीं, मृतका की पड़ोसी रीता देवी ने बताया कि बभनौली गांव स्थित अपने घर से आधा किलोमीटर दूरी पर उनका दूसरा डेरा है। जहां पर वह लोग अपने मवेशी रखते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दोनों पति-पत्नी मवेशी को चारा देकर और उन्हें बांधकर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे।
जबकि अमित कुमार का दोस्त आशुतोष कुमार हरियाणा से वापस गांव लौटा था, जिसे स्टेशन से गांव लाने के लिए वह बाइक से स्टेशन गया था। अमित अपने दोस्त को लेकर वापस गांव लौट रहा था। उसी दौरान सेमरा के छलका के पास साइकिल और उनकी बाइक की आपसी भिड़ंत हो गई। इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन जब सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।