Wednesday , September 17 2025

भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए किया औपचारिक अनुरोध

नई दिल्ली 05 अगस्त।भारत ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के भगोड़े आभूषण व्‍यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्‍यर्पण के लिए एंटिगा प्रशासन से औपचारिक अनुरोध किया है। चोकसी ने एंटिगा की नागरिकता ले ली है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि चोकसी के प्रत्‍यर्पण के सिलसिले में बातचीत के लिए भारत ने कुछ दिन पहले एक दल वहां भेजा था।इससे पहले भारत ने चोकसी के एंटिगा में होने की जानकारी मिलने के बाद एंटिगा प्रशासन से उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था।

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी 13 हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में शामिल हैं। चोकसी इस वर्ष चार जनवरी को भारत से बाहर चला गया था और उसने 15 जनवरी को एंटिगा में नागरिकता की शपथ ली।