Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / गोरखपुर: अवैध खनन में लगी ट्राली से बच्चे की दर्दनाक मौत

गोरखपुर: अवैध खनन में लगी ट्राली से बच्चे की दर्दनाक मौत

अवैध खनन में लगी ट्राली से सबेरे 5 बजे नाबालिग अखिलेश मौर्या पुत्र रविन्द्र मौर्या निवासी रामपुर मलौली थाना खजनी चौकी महुआडाबर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि परिवारजनों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बरडांड़ चौराहे पर जाम लगा दिया, समझाने बुझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भीड़ ने खदेड़ लिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम तैनात अन्य थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई क्षेत्राधिकारी एसडीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय मुख्य मार्ग डायवर्ट किया गया है।