फ्लाइंग स्क्वाड, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मंगलवार की सुबह 11 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर एक युवक को 18 लाख रुपये के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि कपड़ों की खरीदारी के सिलसिले में कोलकाता जा रहा था। हालांकि, इन रुपयों से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं दिखा सका।
जीआरपी ने रुपये जब्त तक इसकी सूचना आयकर विभाग को सौंप दी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस में चढ़ते समय युवक पकड़ा गया उसकी पहचान पिपराइच क्षेत्र के रसूलपुर निवासी दीपराज गुप्ता के रुप में हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India