Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस की दोहरी नीति- अनन्त कुमार

महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस की दोहरी नीति- अनन्त कुमार

नई दिल्ली 11 अगस्त।संसदीय कार्यमंत्री अनन्‍त कुमार ने कहा है कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस इस पर दोहरी नीति अपना रही है।

श्री कुमार ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि विपक्ष के कारण तीन तलाक विधेयक संसद में पारित नहीं हो सका।सरकार द्वारा इस विधेयक में कुछ संशोधन किए जाने के बावजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।

संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि संसद का यह सत्र सामाजिक न्‍याय के सत्र के तौर पर याद किया जायेगा।