Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड जम्‍मू से सांझीछत तक हेलिकॉप्‍टर सेवा की करेगा शुरुआत

वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड जम्‍मू से सांझीछत तक हेलिकॉप्‍टर सेवा की करेगा शुरुआत

जम्मू 16 मई।जम्‍मू-कश्‍मीर में यात्रियों को कम समय में विशेष दर्शन करवाने के लिए वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड अगले महीने से जम्‍मू से सांझीछत तक हेलिकॉप्‍टर सेवा की शुरुआत करेगा।

   इस सेवा का लाभ लेने वाले दर्शनार्थियों को ढाई किलोमीटर पहले पंछी हेलीपैड पर उतारा जाएगा और विशेष दर्शन करवाए जाएंगे। श्राइन बोर्ड ने दो प्रकार के यात्रा पैकेज शुरु किए हैं। पहले पैकेज के अंतर्गत एक ही दिन में वापसी होगी। इसका मूल्‍य 35 हजार रुपये है। दूसरे पैकेज के अंतर्गत अगले दिन वापसी होगी जिसका मूल्‍य 50 हजार रुपये प्रति व्‍यक्ति है।

    वर्तमान में हेलिकॉप्‍टर सेवा कटरा से सांझीछत के बीच जारी है जिसका एक तरफ का किराया दो हजार एक सौ रुपये प्रति व्‍यक्ति है।