नई दिल्ली 18 अगस्त।राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने बाढ़ग्रस्त केरल में तीनों सेनाओं और अन्य एजेंसियों की मदद से राहत और बचाव अभियान तेज करने का फैसला किया है।
समिति ने अत्याधिक प्रभावित 14 जिलों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कल यहां प्रधानमंत्री के निर्देश पर बुलाई गई समिति की बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई।राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की आज फिर बैठक होगी।