Tuesday , July 1 2025
Home / खास ख़बर / महाराष्ट्र: नासिक के सुराना ज्वैलर्स में आईटी की छापेमारी

महाराष्ट्र: नासिक के सुराना ज्वैलर्स में आईटी की छापेमारी

महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग (आईटी) ने सुराना ज्वैलर्स में छापेमारी की। यह छापेमारी दुकान के मालिक के द्वारा अज्ञात लेनदेन के जवाब में की गई। इस मामले में आयकर विभाग ने 26 करोड़ नकद और 90 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की संपत्ति जब्त की है।