
हरिद्वार 19अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां हरिद्वार में गंगा नदी में आज विसर्जित कर दी गई। हर की पौडी पर विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की रस्म में श्री वाजपेयी के परिजनों के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित थे।
भल्ला इंटर कॉलेज से हर की पौड़ी के लिए अस्थि कलश यात्रा आज पूर्वाह्न शुरू हुई। अस्थि कलश यात्रा में अटलजी के परिजनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह,केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत,सांसद रमेश पोखरियाल निशांक के साथ ही उत्तराखंड सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
कलश यात्रा के दौरान रास्ते में लोगों का हुजूम अस्थि कलश के दर्शन के लिए दिखाई पड़ा। हर की पौड़ी पर विद्वानों और ब्राह्मणों ने सनातनी परम्पराओं के अनुरूप मंत्रोच्चार के बीच अस्थियों का विसर्जन कराया। इस दौरान गंगा तट पर बड़ी संख्या में साधु-संत और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा दूरदराज से आये लोग भी मौजूद थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					