Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए छत्तीसगढ़ से साढे़ सात करोड़ का चावल रवाना

केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए छत्तीसगढ़ से साढे़ सात करोड़ का चावल रवाना

रायपुर 21 अगस्त।मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप आज शाम राजधानी से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 2500 मीट्रिक टन (25 हजार क्विंटल) चावल का एक रैक त्रिवेन्द्रम के लिए रवाना किया गया।

छत्त्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भेजे जा रहे इस चावल की कीमत सात करोड़ 50 लाख रूपए है।

छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कापा स्थित एफसीआई परिसर में संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर चावल के रैक को केरल के लिए रवाना किया।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री डा.सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री श्री पी. विजयन से कल टेलीफोन पर चर्चा के बाद वहां के बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रूपए की सहायता की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि बाढ़ पीड़ितों के लिए साढ़े सात करोड़ रूपए का चावल भेजा जाएगा और शेष राशि नगद दी जाएगी। इसी कड़ी में आज चावल का रैक केरल भेजा गया।