Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / रमन ने वरिष्ठ पत्रकार नैयर के निधन पर किया शोक प्रकट

रमन ने वरिष्ठ पत्रकार नैयर के निधन पर किया शोक प्रकट

रायपुर 23 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने  देश के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सांसद कुलदीप नैयर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि श्री कुलदीप नैयर भारतीय  पत्रकारिता के अनमोल रत्नों में से थे।वह एक गंभीर चिन्तक और लेखक थे। राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय विषयों पर उनकी अच्छी पकड़ थी।उनकी अनेक पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं।उन्होने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के प्रबल पक्षधर श्री नैयर को देश में वर्ष 1975-77 के आपातकाल के दौरान जेल भी जाना पड़ा।वर्ष 1990 में इंग्लैण्ड में भारत के उच्चायुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति हुई, जहां उन्होंने अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया।

डा.सिंह ने कहा कि श्री नैयर के निधन से देश में पत्रकारिता के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया। उनके देहावसान से भारत में पत्रकारिता की विकास यात्रा को अपूरणीय क्षति पहुंची है।उन्होने श्री नैयर को विनम्र श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।ज्ञातव्य है कि श्री कुलदीप नैयर का आज नई दिल्ली में निधन हो गया।