Wednesday , January 15 2025
Home / खेल जगत / युगांडा ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर

युगांडा ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-सी के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर युगांडा को महज 39 रन पर समेट दिया। यह टी20 वर्ल्ड कप में सयुक्त रूप से पहला सबसे कम टीम स्कोर है। युगांडा ने 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंद पर 44 रन बनाए, जबकि रसेल ने 17 गेंद पर छह चौकों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली।

अकील हुसैन ने झटके पांच विकेट
इसके जवाब में युगांडा की पूरी टीम 12 ओवर में महज 39 रन पर सिमट गई। मात्र एक बल्लेबाज जुमा मियागी ने नाबाद रहते हुए 13 रन की पारी खेली। अकील हुसैन ने पांच विकेट लिए। टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा ने संयुक्त रूप से पहला सबसे कम स्कोर बनाया।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम का स्कोर
39 – NED बनाम SL, चटगांव, 2014

39 – UGA बनाम WI, प्रोविडेंस, 2024*

44 – NED बनाम SL, शारजाह, 2021

55 – WI बनाम ENG, दुबई, 2021

58 – UGA बनाम AFG, गुयाना, 2024

तीसरे स्थान पर युगांडा
बता दें कि दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज की टीम चार अंक लेकर अफगानिस्तान के बाद ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर है, जबकि युगांडा की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।