मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित प्रदेश स्तर की कराटे चैंपियनशिप में 24 जिलों के 425 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें कटनी के 15 खिलाड़ियों ने मेडल की बारिश करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।
जिले के 14 प्रतिभाशाली युवाओं ने कटनी के नाम का झंडा प्रदेशभर में गाड़ते हुए 27 मेडल हासिल किए हैं। जिसका सम्मान नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल भेंट किया है। वहीं कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित सिंघई द्वारा लोवर किट भी प्रदान की गई है। आपको बता दें कि ग्वालियर में 16 जून को प्रदेशस्तर का कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुआ था, जिसमें शामिल होने कटनी से अनंत लालवानी, आयुष गर्ग, अर्णव गुप्ता, अथर्व सिंह, अन्मय सिंह, अनामिका चक्रवर्ती, स्नेह निषाद, भूमि निषाद, आदि निषाद, डाली निषाद, इशिता गौड, आंचल गौड, शांतनु नामदेव, सोनाली दहिया पहुंचे हुए थे, जिन्होंने एक के बाद एक 27 मेडल हासिल किए हैं।
हेड कोच प्रताप निषाद ने बताया कि 15 और 16 जून को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्टेट लेवल की कराटे चैंपियनशिप हुई थी। जिसमें प्रदेशभर के 24 जिलों के 425 खिलाड़ी ग्वालियर पहुंचे थे, इसमें हमारे कटनी जिले से 15 खिलाड़ियों के 2 कोच रवाना हुए थे, जहां हमारे युवा खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अन्य जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए 27 मेडल हासिल किए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India