
नई दिल्ली 06 सितम्बर।मौसम विभाग ने ओडिसा में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत जोरों की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक चरण सिंह ने बताया कि उपग्रह से प्राप्त चित्रों से संकेत मिला है कि उत्तर ओडिसा के तट पर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।उन्होने बताया कि..ओडिशा में अगले 24 घंटे में कई जगह भारी से बहुत भारी बरसात होगा। उसमें से एक-दो जगह अति भारी बरसात की संभावना है अगले 24 घंटे में है। और उसके बाद एक-दो जगह में जो आइसोलेटिड टाइप की बरसात की संभावना है..।
इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में और पश्चिम बंगाल में भी हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। झारखंड और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भी 24 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मछुआरों से कहा गया है कि वे अगले 24 घंटों के दौरान ओडिसा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने न जाएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India