Sunday , September 29 2024
Home / खास ख़बर / आईपीयू के पांच प्रोग्राम में दाखिले के लिए एक जुलाई से विकल्प चयन का मौका

आईपीयू के पांच प्रोग्राम में दाखिले के लिए एक जुलाई से विकल्प चयन का मौका

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में दूसरे राउंड के दाखिले जुलाई से शुरू होंगे। काउंसलिंग का परिणाम ऑनलाइन घोषित होगा।

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पांच प्रोग्राम के दूसरे राउंड में दाखिले के लिए विकल्प चयन का अवसर एक जुलाई से तीन जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। ये पांच प्रोग्राम हैं एलएलएम (नियमित) बीए जेएमसी, बीकॉम ऑनर्स, बीए अंग्रेजी ऑनर्स और बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स शामिल है।

जिन आवेदकों ने इन प्रोग्राम के लिए पंजीकरण कर रखा है वे तय तिथि के अनुसार विकल्प चयन कर सकते हैं। विकल्प चयन ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का एक हिस्सा है। चार या पांच जुलाई को इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आयोजित द्वितीय चरण की काउंसलिंग का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

सीट आवंटित होने पर आठ जुलाई तक पार्ट अकादमिक फीस जमा करानी है। आवंटित सीट पसंद नहीं आने पर दस जुलाई तक सीट आवंटन निरस्त कराया जा सकता है। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।