Wednesday , October 15 2025

भूकंप के तेज झटकों से दहला पेरू

पेरू में भूकंप के तेज झटकों से धरती हिली है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि पेरू के तट के पास 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यूएस नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा कि भूकंप के बाद अब सुनामी का भी खतरा हो गया है।

पेरू में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि शुक्रवार को पेरू के तट के पास 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था।

सुनामी आने का भी खतरा
GFZ ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी। यू.एस. नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने आंकड़ों के आधार पर कहा कि भूकंप से सुनामी का खतरा है, जबकि पहले उसने कहा था कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।