नई दिल्ली 12 सितम्बर।दिल्ली की एक अदालत ने ऑगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिग मामले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एस.पी. त्यागी और अन्य अभियुक्तों की जमानत मंजूर कर ली है।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी और उनके चचेरे भाईयों के अदालत में पेश होने पर उनकी जमानत मंजूर कर ली। अदालत ने उनसे एक लाख रूपये का मुचलका और उतनी ही राशि की गारंटी देने को कहा है।
अदालत ने यह निर्देश आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए जारी किये जिसमें कहा गया है कि अभियुक्तों के खिलाफ करीब दो करोड़ अस्सी लाख यूरो के धनशोधन के पर्याप्त सबूत हैं।
प्रर्वतन निदेशालय के आरोप पत्र में कहा गया है कि कई विदेशी कंपनियों की आड़ में इस काले धन को सफेद बनाया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India