नई दिल्ली 12 सितम्बर।मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पेट्रोल के साथ मिश्रण करने के लिए गन्ने के रस और शीरे से बनाये जाने वाले एथनॉल की कीमत में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
पेट्रोलियम और गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि शतप्रतिशत गन्ने के रस से प्राप्त एथनॉल का खरीद मूल्य 47 रूपये 13 पैसे से बढ़ाकर 59 रूपये 13 पैसे कर दिया गया है। इसके अलावा बी श्रेणी के शीरे से बने एथनॉल की कीमत 52 रूपये 43 पैसे कर कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि देश का जितना शुगर केन उपज हो रही है। उससे शुगर सरप्लस हो रहा है। शुगर कम बने, आवश्यकता के हिसाब से बने, इसके लिए उसके अल्टरनेटिव मैकेनिज्म बी हैवी का एक रूट हमने दिया । जिसके रेट हमने बढ़ाकर 52 रुपीज 43 पैसा किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India