बेलग्राद/नई दिल्ली 16 सितम्बर।भारत ने आंतकवाद की समस्या से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समझौते के मसौदे को जल्द अंतिम रूप देने की अपील की है।
सर्बिया की राजधानी बेलग्राद में कल रात नेशनल एसेम्बली को संबोधित करते हुए, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद को अच्छे और बुरे के रूप में परिभाषित करना मौजूदा विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद को एक बड़ी चुनौती बताते हुए श्री नायडू ने कहा कि इससे निपटने के लिए वैश्विक आतंकरोधी व्यवस्था को तुरंत मजबूत करने की जरूरत है।उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि सर्बिया, भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के पक्ष में है।
श्री नायडू ने राष्ट्रपति एलेक्सांद्र वूचिच सहित सर्बिया के शीर्ष नेताओं और व्यापारिक समुदाय से भी मुलाकात की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India