Wednesday , September 17 2025

महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण को लेकर शरद से मिले भुजबल

एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बताया कि सूबे में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर ओबीसी नेताओं की आपत्तियों को लेकर उन्होंने शरद पवार से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शरद पवार पहल करने के लिए तैयार हैं। मुंबई में पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ में दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई।

महाराष्ट्र में अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बन रही सियासी रणनीति के बीच एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सोमवार को एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मिले।

भुजबल ने बताया कि सूबे में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर ओबीसी नेताओं की आपत्तियों को लेकर उन्होंने शरद पवार से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शरद पवार पहल करने के लिए तैयार हैं। मुंबई में पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ में दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद यहां सियासी हलचल तेज गई, लेकिन पत्रकारों से बातचीत में भुजबल ने तमाम कयासों को खारिज कर दिया।

भुजबल ने कहा कि पवार के साथ उनकी करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। पवार ने उन्हें बताया कि वह अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे। बता दें कि कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल बीते 11 महीने से ओबीसी कोटे के तहत मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, राज्य का ओबीसी समुदाय भी जरांगे की इस मांग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है, जिससे सूबे में जातीय तनाव बढ़ गया है।