Thursday , January 2 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आज भारी बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आज भारी बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सक्रिय हो गया है। बारिश की गतिविधि इन दिनों बढ़ी है, लेकिन आकलन के हिसाब से बारिश कम हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सक्रिय हो गया है। बारिश की गतिविधि इन दिनों बढ़ी है, लेकिन आकलन के हिसाब से बारिश कम हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से लेकर 15 जुलाई तक प्रदेश में 267.7 मिमी बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। बुधवार से बस्तर क्षेत्र में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा अब बारिश की गतिविधि में भी बढ़ोतरी होगी।

देश में एक जून 2024 से अब तक 248.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 14 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 404.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 129.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 192.3 मिमी, बलरामपुर में 327.9 मिमी, जशपुर में 233.5 मिमी, कोरिया में 234.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 192.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

रायपुर जिले में 192.9 मिमी, बलौदाबाजार में 272.2 मिमी, गरियाबंद में 242.8 मिमी, महासमुंद में 198.3 मिमी, धमतरी में 218.8 मिमी, बिलासपुर में 317.2 मिमी, मुंगेली में 302.6 मिमी, रायगढ़ में 309.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 168.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 263.9 मिमी, सक्ती में 238.7 कोरबा में 371.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 316.3 मिमी, दुर्ग में 155.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 228.8 मिमी, राजनांदगांव में 189.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 217.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 175.0 मिमी, बालोद में 224.4 मिमी, बेमेतरा में 147.1 मिमी, बस्तर में 297.6 मिमी, कोण्डागांव में 220.9 मिमी, कांकेर में 234.9 मिमी, नारायणपुर में 288.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 292.9 मिमी और सुकमा जिले में 402.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।