Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / गोवा में दो नए मंत्रियों को दिलाई जायेंगी शपथ

गोवा में दो नए मंत्रियों को दिलाई जायेंगी शपथ

पणजी 24 सितम्बर।गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली गठबंधन सरकार में आज शाम दो नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जायेगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार करचोरेम से भाजपा विधायक नीलेश काबराल और मोरमुगांव से पार्टी विधायक मिलिन्‍द नाइक को राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी।

शहरी विकास मंत्री फ्रान्सिस डिसूज़ा और ऊर्जा मंत्री पांडुरंग मैदकैकर के बीमार रहने के कारण इन्‍हें मंत्री बनाया जा रहा है।