Saturday , November 1 2025

गोवा में दो नए मंत्रियों को दिलाई जायेंगी शपथ

पणजी 24 सितम्बर।गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली गठबंधन सरकार में आज शाम दो नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जायेगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार करचोरेम से भाजपा विधायक नीलेश काबराल और मोरमुगांव से पार्टी विधायक मिलिन्‍द नाइक को राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी।

शहरी विकास मंत्री फ्रान्सिस डिसूज़ा और ऊर्जा मंत्री पांडुरंग मैदकैकर के बीमार रहने के कारण इन्‍हें मंत्री बनाया जा रहा है।