Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस राफेल डील रद्द करवाने की कर रही है कोशिश- भाजपा

कांग्रेस राफेल डील रद्द करवाने की कर रही है कोशिश- भाजपा

नई दिल्ली 25 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राफाल विमान सौदे को रद्द कराने की कोशिश कर रही है क्‍योंकि यूपीए के शासनकाल में वह रिश्‍वत हासिल करने में असफल रही थी।

श्री पात्रा ने आज यहां पत्रकारों से आरोप लगाया कि यूपीए अध्‍यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और विवादस्‍पद हथियार व्‍यापारी संजय भण्‍डारी के बीच सांठगाठ थी और उसकी कंपनी को एनडीए सरकार ने प्रतिबंधित किया है।उन्होने दावा किया कि 2016 में भण्‍डारी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान राफाल सौदे से संबंधित दस्‍तावेजों समेत कई संवेदनशील कागजात बरामद हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की निष्‍ठा पर सवाल खड़े करने के लिए श्री पात्रा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की।