Wednesday , December 17 2025

छत्तीसगढ़: भाटापारा में चोरों का आतंक, मंदिर में चोरी…

भाटापारा में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गांधी मन्दिर वॉर्ड में स्थित रिलायंस ट्रेंस में अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फस्ट फ्लोर एवं ग्राउंड फ्लोर पर सामान बिखरा हुआ मिला।

टुटे ताले को देखकर स्टोर मैनेजर शिवनंदन ने भाटापारा शहर थाने में चोरी होने की शंका में शिकायत की। भाटापारा शहर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। दो दिन पहले भी शहर में लगभग 20 लाख रुपये चोरी कर फरार चोर का पुलिस नहीं खोज पाई है। शहर के बीचों बीच चोरी के प्रयास की दूसरी घटना हुई। शहर के लोगो में दहशत का माहौल है।