छत्तीसगढ़ में विभिन्न खेलों के लिए कोच की संविदा भर्ती की जा रही है। इसके लिए 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न खेलों के लिए 26 प्रशिक्षकों (कोच) की संविदा भर्ती निकाली है। यह एक साल अवधि के लिए नियुक्ति होगी। भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से 16 अगस्त तक आवदेन आमंत्रित किए गए हैं।
संविदा आधार पर यह नियुक्ति जिलों और अकादमियों में की जाएगी। संविदा नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया और साक्षात्कार के माध्यम से होगी। पात्रता शर्तों में अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु एक जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
ये रहेगी योग्यता
आयु सीमा के संबंध में विभागीय नियम और इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश भी लागू होंगे। शैक्षणिक अर्हता राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए।
इन विभागों में होगी भर्ती
संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स (रनिंग/जम्पिंग), टेनिस, कबड्डी के लिए दो-दो, फुटबॉल एवं हॉकी के लिए पांच-पांच, आर्चरी के लिए चार तथा बैडमिंटन, व्हॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, क्याकिंग-केनोइंग, मलखम्ब, कुश्ती के लिए एक-एक कोच की संविदा नियुक्ति की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट http://www.sportsyw.cg.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India