नई दिल्ली 28 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने भीमा कोरेगांव हिंसा में पांच लोगों की गिरफ्तारी के मामले में उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप से इन्कार करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह बेनकाब हो गई है।
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय देश की जीत है।उन्होंने कहा कि शहरी माओवाद पर कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
उन्होने कहा कि..मैं कहूंगा यह भारतवर्ष के लिए बहुत बड़ी जीत है, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रहित की जीत है और मैं बहुत सख्त शब्दों का प्रयोग करते हुए बंधुओं और मित्रों यह भी कहूंगा कि यह कांग्रेस पार्टी की हार है..।राहुल गांधी गत कुछ वर्षों से जिस प्रकार की राजनीति को हवा दे रहे हैं वह राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India