इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के बी टेक (कृषि अभियांत्रिकी) और बी टेक (खाद्य प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में पीईटी प्रवेश नियम 2024 के अनुसार मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया एक अगस्त 2024 से शुरू होकर 14 अगस्त 2024 को रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस तय समय सीमा में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची 18 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सूची निम्नलिखित श्रेणियों में होगी। छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए पीईटी 2024 मेरिट सूची, छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए जेईई मेन्स 2024 मेरिट सूची, छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए 12वीं (गणित समूह) मेरिट सूची, और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 12वीं (गणित समूह) मेरिट सूची।
काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित की जाएगी। पीईटी 2024 योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 20 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत जेईई मेन्स 2024 के योग्य उम्मीदवारों के लिए 22 अगस्त 2024 को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसी तरह 12वीं (गणित समूह) के छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए काउंसलिंग 23 अगस्त 2024 को और अन्य राज्यों के 12वीं (गणित समूह) के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India